
रामनगर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामनगर स्थित राज्य कर कार्यालय एवं आयकर कार्यालय में देशभक्ति एवं उत्साह के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जहाँ अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान आयकर आयुक्त अनिल सिंह, मिथेश्वर आनंद जी , तथा अजय प्रकाश की मौजूदगी में विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाया और संविधान के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन मिथेश्वर आनंद द्वारा संचालित किया गया
ध्वजारोहण कार्यक्रम में रामनगर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय एवं उपसचिव मनु अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और हम सभी का कर्तव्य है कि उसके मूल्यों की रक्षा करें।
इसी कार्यक्रम मे अध्यक्ष पूरन पाण्डेय व राज्य कर अधिकारी अजय प्रकाश द्वारा देशभक्ति के गाने गाकर समय बाँधने का पूरा प्रकाश किया गया जिन्हे वहा मौजूद लोगो की तालियों ने भरपूर सराहा
कार्यक्रम में व्यापार मंडल से दिनेश चंद्रा, विपिन कांडापाल, पर्यावरणविद अतुल मल्होत्रा, ऋषभ अग्रवाल, फिरोज अंसारी, मनोज बिष्ट, संजीव अग्रवाल, फैजूल हक , जफर जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता एवं समृद्धि की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।







