आबकारीउत्तराखंड

ऋषिकेश आबकारी टीम ने छापेमारी कर, 4 पेटी देशी शराब व 156 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की

 

 

ऋषिकेश: ऋषिकेश आबकारी टीम द्वारा ऋषिकेश जनपदीय व प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा 4 पेटी देसी शराब देहरादून से ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री के लिए एक दुपहिया वाहन हीरो होंडा बाइक से लाई जा रही थी,जिसे ऋषिकेश में आबकारी टीम द्वारा रोककर तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान दुपहिया वाहन से बरामदा शराब व वाहन को जब्त कर धारा 60/72 आबकारी अधिनयम के अंतर्गत वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आबकारी टीम द्वारा छापेमारी अभियान के तहत सायं टीम द्वारा 20 बीघा ऋषिकेश क्षेत्र में दबिश कर अंग्रेजी शराब के 156 पव्वे जो अलमारी के नीचे केबिन बना कर छुपाए गए थे,बरामद कर एक महिला प्रेमलता निवासी बीस बीघा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा,उमराव राठौर, प्रधान आबकारी सिपाही, दीपा,गोविंद, अंकित, हेमंत , अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!