उत्तराखंडसमारोह

24 मार्च को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय का सातवां (सप्तम) दीक्षांत समारोह

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योग विज्ञान व बायो साइंसेज, फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएंगी डिग्री

डोईवाला। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में आगामी 24 मार्च (सोमवार) को सातवें (सप्तम) दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि विश्वविद्यालय के सातवें (सप्तम) दीक्षांत समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए परिसर में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 24 मार्च को सुबह 11 बजे से दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा। अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह का दीक्षांत समारोह में शिरकत करना एसआरएचयू से जुड़े छात्र-छात्राओं, फैकल्टी व कर्मचारियों के लिए सम्मान की बात है। विश्वविद्यालय व छात्र-छात्राओं के लिए 24 मार्च का दिन ऐतिहासिक होगा। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, योगा, बायोसाइंसेज व फार्मेसी कॉलेज के करीब 1000 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही 39 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, 01 छात्र को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड जबकि 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि वर्ष 2016 में एसआरएचयू का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की शोभा बढ़ाई थी। वर्ष 2017 में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। जबकि तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व चतुर्थ दीक्षांत समारोह में तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि रहे। इसी कड़ी में बीते वर्ष 2022 में आयोजित पंचम (पांचवें) दीक्षांत समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। छठे दीक्षांत समारोह में भी राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसम मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!