विवादित भूमि पर बने गेट को अज्ञातों ने ट्रैक्टर से तोड़ा, मामला थाने पहुंचा
ऋषिकेश।रायवाला क्षेत्र के बसंती मंदिर के समीप गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट की विवादित भूमि पर लगे गेट और तारबाड़ को बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से तोड़ कर नुकसान पहुंचा दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके बाद मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर और जेसीबी को कब्जे में लिया है।
ट्रस्ट के न्यासी डीआर तिवारी ने रायवाला पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि देर रात कुछ लोगो ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से ट्रस्ट की भूमि पर लगे गेट और तारबाड़ को तोड़ दिया है। बताया कि कुछ लोग एक कार में बैठकर घटनास्थल पर पहुंचे। उनके हाथ में हथौड़े थे। जिससे वह गेट का ताला तोड़ रहे थे। उसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से गेट और तारबाड़ को तोड़ दिया।
आरोप लगाया कि इस दौरान एक साधु वेशधारी उन लोगों का मार्गदर्शन कर रहा था। इस मामले में ट्रस्ट के न्यासी डीआर तिवारी ने दो नामजद व तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रायवाला पुलिस को तहरीर दी है। उन्
शनिवार को दोनों पक्ष रायवाला थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सीटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर और जेसीबी को कब्जे में लिया है। ट्रैक्टर के कागजात नहीं हैं।