उत्तराखंडहादसा

बागेश्वर में भीषण आग की चपेट में आया मकान, कोई जनहानि नहीं हुई

बागेश्वर। सोमवार सुबह बागेश्वर जिले के बड़ेथ गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों को भी खतरा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

खुशी की बात यह रही कि एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मकान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत करके दो मकानों में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति या पशु की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बताते चलें एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़े हादसे को टाला जा सका है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!