ऋषिकेश। देहरादून मार्ग स्थित नटराज चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित दो लोगों की मौत हो गई।जबकि कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात ऋषिकेश के नटराज चौक समीप बने एक बैंकेट हॉल के बाहर कई गाडियां खड़ी थी। इसी बीच देहरादून मार्ग की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे एक ट्रक ने गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गुरजीत सिंह पुत्र सिंह देवेंद्र सिह निवासी शेरगढ़ मजारी रेशम मजरी देहरादून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
। जबकि यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कई अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें एम्स ऋषिकेश इलाज के लिए भर्ती कराया गया