उत्तराखंडभ्रष्टाचार

वाह जी वाह सब गांधी का कमाल जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे मौन उच्च अधिकारी

कारण बताओ नोटिस से संयोग रहें भ्रष्टाचार जिला राज पंचायत एवं जिला कलेक्टर संजय जैन को खुली चुनौती भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार

मऊगंज :- मऊगंज जनपद 82 ग्राम पंचायत सरपंच एवं उच्च अधिकारी के सह पर खुलेआम जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा का भ्रष्टाचार चरम सीमा पार आखिर भ्रष्टाचार की हर सरहद पार कैसे जनता के बीच में अजब-गजब चर्चा आखिर शासन प्रशासन चुप्पी साधे मौन क्यों

बताते चलें मऊगज जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा द्वारा अवैध रूप से सरकारी धन का दुरुपयोग एवं अवैध रूप से धन निकासी का मामला शासन प्रशासन से लेकर जनता के बीच में चल रहा है यह तक की अवैध रूप से धन निकासी करने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य शेख अंसारी एवं जन कार्यकर्ता द्वारा जिला कलेक्टर संजय जैन को सात सूत्रीय ज्ञापन देकर जांच एजेंसी की मांग भी किया गया है ।

मऊगंज में भ्रष्टाचार साफ है जिसको जनपद सीईओ का प्रभार सौंपा गया है उस पर पहले से आरोप प्रत्यारोप का प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है, पूर्व में जवा में पदस्थ राम कुशल मिश्रा पर 420 धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है ।

जी हां बताते चलें यह बात एक दम सही साबित हो रही है हम ही राजा हम ही सिपाही हम ही चोर जी हां जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा द्वारा अवैध रूप से लेन देन एवं अन्य ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कार्य करवाने एवं गलत बिल पास करने में कोई कसर अधूरी नहीं रखते हैं ।

गौवंश गौशालाओं में आस्था के नाम पर खिलवाड़ गौशाला एवं गौवंश की देखभाल पर फर्जी भुगतान

आस्था का अपमान और भ्रष्टाचार का तांडव,मऊगंज जिले में अधूरी पड़ी गौशालाएं, मगर चारा-भूसा के फर्जी बिलों से करोड़ों की बंदरबांट

नवीन जनपद मऊगंज में अधूरी पड़ी गौशालाएं मगर चारा भूसा के नाम फर्जी भुगतान करोड़ों का बंदरबांट आस्था को शर्मशार करते जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा द्वारा गौ माता के नाम पर लूट कि ये कहानी एक अलग ही संकेत देता है ।

गौशालाओं की ऐसी चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई जो ना सिर्फ प्रशासन कि कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाती हैं धर्म आस्था के लिए भी प्रश्न चिन्ह बन गया यह तस्वीर आस्था और करुणा दोनों को शर्मशार कर देती है जनता के कथित तौर गौ संरक्षण योजनाओं के नाम पर मऊगंज में 50 करोड़ रुपए की अनुमति अधिक की राशि जारी की गई लेकिन जमीनी हकीकत उस योजना से कोसों दूर है ।

फाइल में सब ठीक जमीनी स्तर सिर्फ ताले और खंडहर

ग्राउंड रिपोर्टिंग द्वारा जिले की 20 से अधिक गौशालाओं का निरीक्षण किया गया अधिकतर गौशालाएं या तो अधूरी है या पूरी तरह वीरान कई जगहों पर सिर्फ अधबने ढांचे है , कहीं दीवारें ही गायब हो गई है जी हां यह जनपद पंचायत मऊगंज गौशालाओं की स्थिति है । मगर विभागीय दस्तावेज में सभी निर्माण पूर्ण बताया गया है ।

जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा की मेहरबानी से 82 ग्राम पंचायत का विकास सिर्फ कागजों तक ही सीमित

ग्राम पंचायत का विकास एवं सरपंच के कार्य की ज़मीनी स्तर देखा जाए तो सब राम भरोसे हैं जी हां जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा की मेहरबानी से गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से अब तक रखा गया है वंचित सम्बल कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए छः माह लगातार चक्कर जनपद पंचायत दफ्तर एवं सरपंच सचिव के पास जा जा कर आखिर में हार मान ली अब तक नहीं जुड़ा सम्बल कार्ड में नाम सम्बल कार्ड नाम ना जुड़ने से एडमिशन करवाने में हुई परेशानी को पत्रकार के साथ किया सांझा खबर को प्रमुखता से पेपर में प्रकाशित होने के बाद भी उच्च अधिकारी द्वारा नहीं लिया गया कोई संज्ञान आखिर एक गरीब परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लेगी तो कौन लेगा लाभ आखिरी सरकार द्वारा संचालित मिशन एवं योजना किस के लिए जनता मांग रही उच्च अधिकारी से जवाब कब होगा ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी से मुक्ति आम जनमानस न्याय की उम्मीद।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!