एमडीडीए के आशीर्वाद से 100 के स्पीड से बनकर तैयार हो रहा चार मंजिला अवैध निर्माण
एमडीडीए के नाक नीचे हो रहा निर्माण कार्य
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध निर्माणों की बाड़ ही आ गई। भवन स्वामी एमडीडीए की नाक के नीचे चार मंजिला इमारतों को बेखौफ होकर निर्माण कार्य में जुटे हैं। वहीं एमडीडीए के अधिकारी नोटिस देकर मामले की इतिश्री करने में जुटे है। ताजा मामला हरिद्वार रोड पर भवन स्वामी दुष्यंत सेठी द्वारा निर्माण कार्य का है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना में एमडीडीएम ने बिना मानचित्र पास कराए बिना भवन निर्माण की बात कही है। हालांकि विभागीय अधिकारयों ने भवन स्वामी को अवैध निर्माण के चलते नोटिस भी जारी किया हुआ बता दें हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने 12 अप्रैल 2015 को यहां पर बनी चार दुकानों के ध्वस्तीरकण का आदेश दिया था। तब यह संपत्ति गंगाराम अडवानी के नाम पर दर्ज थी। अब यह भूमि दुष्यंत सेठी के नाम है। भवन स्वामी द्वारा यहां पर भवन निर्माण करवाया जा रहा है, जो कि एमडीडीए के नियमों को ताक पर रख किया जा रहा है।
विशेष –——————-
हरिद्वार रोड पर भूमि स्वामी दुष्यंत सेठी द्वारा गंगा नदी से चंद कदमो की दुरी पर एन.जी.टी और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमाविरुध चार मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य बेरोकटोक जारी किया हुआ है जबकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कहे अनुसार इसका मानचित्र स्वीकृत नही है ! जबकि पूर्व में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा इसी भूमि पर नियमाविरुध बनी चार दुकानो को 15 अप्रैल को ध्वस्तीकरण कर दिया गया था।
हरिद्वार रोड पर भूमि स्वामी दुष्यंत सेठी द्वारा गंगा नदी से चंद कदमो की दुरी पर एन.जी.टी और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमाविरुध चार मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य बेरोकटोक जारी किया हुआ है जबकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कहे अनुसार इसका मानचित्र स्वीकृत नही है ! जबकि पूर्व में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा इसी भूमि पर नियमाविरुध बनी चार दुकानो को 15 अप्रैल को ध्वस्तीकरण कर दिया गया था।