उत्तराखंडपुलिस डायरी

*दून के ट्रेफिक पर रहेगी हाईटैक ड्रोन कैमरों की नजर*

आसमान से पुलिस देखेगी शहर में ट्रैफिक वॉयलेशन नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर होगी थर्ड आई

शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में होगी सहायक नई पहल

देहरादून। राजधानी की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिहं ने मुंबई की आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया गया है। इस अनुबंध के तहत कंपनी ने नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी तथा इन स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी इन ड्रोनों की सहायता से की जाएगी। शुरूवात में पुलिस कार्यालय तथा आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से 2 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा तथा इस दौरान सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस नजदीकी नजर रखेगी। ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे वह भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फलाइंग हाॅक का विधिवत शुभारंभ किया। जिसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत मॉनिटरिंग की शुरुआत की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!