उत्तराखंडपुलिस डायरी

कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार में 3 करोड़ की स्मैक बरामद

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए करीब 3 करोड़ रुपये की स्मैक जब्त की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा की गई, जिससे नशा माफिया में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद मुर्सलीन को पथरी पावर हाउस के पास नहर पटरी से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बरामद हुआ 1.042 किलोग्राम लाल स्मैक, 457 ग्राम मिलावटी स्मैक, डिजिटल तराजू व एक बाइक बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि मुर्सलीन, रानीपुर के सलेमपुर में छिपकर स्मैक की तस्करी कर रहा था और आगामी कांवड़ मेले के दौरान इसे बेचने की फिराक में था। पुलिस को शक है कि इसके तार हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार सीमाओं और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!