रहागीरों को अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाएं हिरासत में

हरिद्वार। वेश्यावृति के चलते ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही की आम जन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनो से स्थानीय लोगो की शिकायते आ रही थी कि बस स्टेशन, शताब्दी गेट, के पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है जिससे शिक्षा नगरी की छवि धूमिल हो रही हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की ने उक्त महिलाओ के विरुद्ध रोडवेज बस अड्डे के पास अभियान चलाते हुए 6 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।