उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

रोटरी क्लब ऋषिकेश और रोटरी क्लब दिवास ने मिलकर शहर के प्रसिद्ध सिटी मैक्स सेंटर में लगाया मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ऋषिकेश: रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी क्लब दिवास ने साथ मिलकर ऋषिकेश शहर के प्रसिद्ध सिटी मैक्स सेंटर में लगाया मेगा निः शुल्क नसों एवं हड्डी परामर्श एवं चिकित्सा शिविर।

कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी ज़ोन 21 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ हरिओम प्रसाद का स्वागत कर की गयी।
डॉ संदीप रैना के द्वारा संचालित सिटी मैक्स सेंटर में लगाए गये इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने निः शुल्क परामर्श एवं चिकित्सा का लाभ उठाया।
इस कैंप में नसों, रीढ की हड्डी, कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, सियाटिका,लकवा आदि का इलाज़ किया गया।
रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष अमित सिंघल एवं रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा तनु जैन ने इस मौके पे कहा कि भविष्य में भी ऐसे मेडिकल कैंप दोनों क्लब द्वारा साथ मिलकर लगाने का प्रयास जारी रहेगा।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऋषिकेश के सचिव अरुण कुक्रेजा, राजीव गर्ग, डॉ रवि कौशल, राकेश अग्रवाल, आकाश कौशल, जितेंद्र बर्थवाल, मनोज वर्मा, डॉ अरुण एवं रोटरी ऋषिकेश दिवास की सचिव डॉ शुभांगी रैना, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा, माधवी गुप्ता, ऋतु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!