उत्तराखंडपर्व

परमार्थ निकेतन में धूमधाम से मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती व ऋषिकुमारों ने दैवी सम्पद् मण्डल महाविद्यालय, परमार्थ निकेतन में ध्वजा रोहण कर तिरंगे झंडे को दी सलामी

ऋषिकेश, 26 जनवरी। भारत की पवित्र भूमि से आकाश की ऊँचाइयों तक विकास, आत्मगौरव और संकल्प की गूँज को साकार करता हुआ 77वाँ गणतंत्र दिवस परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ मनाया गया।
प्रातःकाल परमार्थ निकेतन के दैवी सम्पद् मण्डल महाविद्यालय प्रांगण में पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ। पूज्य स्वामी जी के साथ ऋषिकुमारों ने तिरंगे ध्वज को नमन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। जैसे ही राष्ट्रध्वज शान से फहराया, सम्पूर्ण वातावरण “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। यह दृश्य रोमांच, गर्व और गरिमा से परिपूर्ण था, जिसमें भारत सहित विश्व के अनेक देशों की विभूतियों ने सहभाग किया।
इस पावन अवसर पर पूज्य स्वामी जी एवं उपस्थित साधकों, विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों और अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके त्याग, तपस्या और सर्वाेच्च बलिदान को स्मरण करते हुये आज की विश्व शान्ति यज्ञ उन्हें समर्पित किया।

स्वामी जी ने कहा कि 77वां गणतंत्र दिवस भारत के शौर्य की अद्भुत गाथा है। यह भारत की आत्मा, अस्मिता और अखंड शौर्य का उत्सव है। यह वह दिन है जब त्याग, तपस्या और बलिदान से गढ़ी गई हमारी राष्ट्रकथा संविधान के रूप में जीवित हुई। हिमालय की अडिग ऊँचाइयों से लेकर सागर की अथाह गहराइयों तक, गंगा की पवित्रता से लेकर थार की तपते मरुभूमि तक, भारत शौर्य, साधना और समर्पण की अखंड गाथा है। भारत वीरता, करुणा और कर्तव्य का संगम है। हमारे सैनिकों का पराक्रम, किसानों का पुरुषार्थ, श्रमिकों का पसीना और युवाओं का स्वप्न, यही भारत की शक्ति है।

विविधता में एकता, लोकतंत्र में अनुशासन और परंपरा में प्रगति, यही भारत की पहचान है। यह गणतंत्र दिवस हमें संकल्प देता है कि हम राष्ट्रधर्म निभाएँ, संविधान का मान रखें और भारत को विश्वगुरु बनाने की यात्रा में समर्पित रहें।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें केवल अधिकारों की नहीं, बल्कि कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने निरंतरता, गतिशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को राष्ट्र निर्माण के तीन मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करेगा, तभी भारत सही अर्थों में विकसित राष्ट्र बनेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!