उत्तराखंडभ्रष्टाचार
“ठेकेदारों को खीर बांट रहा नगर निगम ऋषिकेश”

ऋषिकेश : ठेकेदारों को खीर बांट रहा नगर निगम ऋषिकेश। जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ रही निगम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एजेंसी का एक्सटेंशन बड़ा कर दे दिया ठेका, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव का है आरोप नगर निगम नहीं देता आरटीआई का जवाब।