
ऋषिकेश : अवैध निर्माणों पर शिकंजा करते हुए टिहरी विकास प्राधिकरण के टीम द्वारा तपोवन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
टिहरी विकास प्राधिकरण क्षेत्राअंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नियमों मास्टर प्लान के विपरीत हो रहे अवैध निर्माणों पर चिन्हित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई सहायक अभियंता पंकज पाठक का कहना है कि अब तरीके से हो रहे व्यवसायिक एवं आवासीय निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में तपोवन क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई करते हुए विष्णु पनिग्रह स्वामी तपोवन निर्माणाधीन भवन 844,श्रीमती दुर्गा देवी बालक नाथ रोड तपोवन के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गई। सीलिंग कार्रवाई के दौरान टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, एई विपिन कोठारी, जेई उमंग नौटियाल, जेई अरविंद पुन्डीर, सुपरवाइजर के अलावा पीआरडी और पुलिस फोर्स मौजूद रहे।