उत्तराखंडपंचायत चुनाव
गांव का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता: प्रकाश रमोला
प्रकाश रमोला ने आज का आदित्य न्यूज़ चैनल से की खास बातचीत

प्रकाश रमोला ने आज का आदित्य न्यूज़ चैनल से की खास बातचीत
नई टिहरी : पंचायत चुनाव में प्रताप नगर के रमोल गांव से प्रकाश रमोला ज्येष्ठ प्रमुख निर्विरोध चुने गए। रमोला ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करने की है चुनौती, प्रताप नगर ब्लॉक से नवनिर्वाचित जेष्ठ प्रमुख प्रकाश रमोला ने गिनाई अपनी प्राथमिकता, कैलाश गेट चुंगी पर पार्षद डॉ. पूजा नौटियाल वार्ड नंबर 4 पार्षद प्रतिनिधि नवीन नौटियाल प्रधान शंकर नौटियाल ने ज्येष्ठ प्रमुख प्रकाश रमोला का फूल मालाओं से और मिष्ठान वितरण कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मनोज सहल, प्रताप पोखरियाल, त्रिलोक रावत, सुनील उनियाल, सुरेंद्र रयाल, नीरज चौधरी, कमल नेगी, आशुतोष तिवारी, दिलबर रावत मौजूद रहे।