उत्तराखंडजनहित

चमोली के नंदानगर आपदा पीड़ितों से मिले सीएम धामी

पीड़ितो को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा, पुनर्वास के दिये निर्देश

नंदानगर के कुंतारी लगा फाली, धुर्मा वार्ड में हुआ है नुकसान

देहरादून। चमोली नंदानगर आपदा का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुरुड़ हेलीपैड पहुंचे। जहां चमोली डीएम ने उन्हें हालातों की जानकारी दी। इसके बाद सीएम धामी चमोली नंदानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने ग्राउंड पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया। साथ ही सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की।
इस दौरान सीएम धामी ने चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर पहुंचकर प्रभावितों और पीड़ितों को ढांढस बंधाया। साथ ही सीएम धामी ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार हर हाल में पीड़ितों के साथ खड़ी है। सीएम धामी ने आपदा में हुए नुकसान और राहत कार्यों की जमीनी स्थिति का लिया जायजा। सीएम ने प्रशासन को त्वरित राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश दिये। सीएम धामी ने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने प्रभावितों के पुनर्वास और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही।
नंदानगर आपदा में अब तक मलबे से 5 शवों को बरामद कर लिया गया है। दो लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया है। अभी भी तीन लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। नंदानगर आपदाग्रस्त इलाकों में पुलिस व प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। कुंतरी लगा फाली गांव में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गहन सर्चिंग अभियान चला रहा है।
17 सितंबर की रात नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी, धुर्मा गांव में अतिवृष्टि से हालात बिगड़े। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में पहले 12 लोगों के मलबे में लापता होने की खबर आई। जिसमें से 7 शव निकाले जा चुके हैं। दो व्यक्तियों का मलबे से सकुशल रेस्क्यू किया गया। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। जिनके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। कुंतारी लगा फाली, धुर्मा वार्ड में में 27 से 30 भवन व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।
सीएम धामी आपदा के पहले ही दिन से हालातों पर नजर बनाये हुये हैं। सीएम धामी ने राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होने के निर्देश दिये। अधिकारियों प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!