संकल्प और सेवा का प्रतीक बनी एचआईएमएस की वाइट कोट सेरेमनी
प्राचार्य डॉ. रेनू धस्माना ने कहा- सफेद कोट जिम्मेदारी और विश्वास का प्रतीक

सेरेमनी के दौरान मेडिकल छात्र-छात्राएं उत्साहित, ली सेवा भाव की शपथ
डोईवाला- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट में एमबीबीएस 2025 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए व्हाइट कोट सेरीमनी आयोजित की गई। इस दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने सफेद कोट पहनने के साथ मानवता की सेवा का संकल्प लिया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के एचआईएमएस में व्हाइट कोट सेरीमनी का आयोजन संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह क्षण रहा जब वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाया। इसके उपरांत प्राचार्य प्रो. डॉ. रेनू धस्माना व महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ.विजेंद्र चौहान ने छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलवाई।
मुख्य संबोधन में प्राचार्य प्रो. डॉ. रेनू धस्माना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफेद कोट सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और विश्वास का प्रतीक है। यह पवित्रता, ईमानदारी और करुणा का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे हमेशा मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें और मानवता की सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाएं।
प्रो. डॉ. विजेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी शब्दों से मार्गदर्शन प्रदान किया और आगामी चुनौतीपूर्ण यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (फिजियोलॉजी) डॉ.आभा श्रीवास्तव ने स्वागत संबोधन व डॉ.अनुराधा कुसुम ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा।
इस दौरान डॉ.डीसी धस्माना, डॉ. विनीत मेहरोत्रा, डॉ. अर्चना प्रकाश, डॉ.एसएस बिष्ट, डॉ. किरण भट्ट, डॉ. बरनाली, डॉ.तरुणा शर्मा सहित संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।