
ऋषिकेश। शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा ऋषिकेश में वीर बाल दिवस का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। सभा के माध्यम से सभी ने गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र वीर साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और फतह सिंह जी को याद किया।
ऋषिकेश जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संगठन द्वारा प्रण लिया गया कि बाल दिवस को 26 दिसंबर को मनाया जाए जो वीर बाल दिवस के रूप में हर वर्ष आयोजित होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि इतिहास की सबसे निर्भीक शहादतों में यह शहादत सम्मिलित है। प्रत्येक बच्चे को इससे प्रेरणा मिलेगी इसलिए यह वीर बाल दिवस के रूप मनाया जाएगा।
ऋषिकेश के विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि बाल दिवस का महत्व लोगो को पता होना चाहिए़ किसी व्यक्ति के नाम पर बाल दिवस का कोई औचित्य नहीं 26 दिसंबर को साहबजादों का बलिदान ही असली बाल दिवस है।
ऋषिकेश जिले के सह प्रभारी अमन त्यागी ने बताया कि आज वीर बाल दिवस पर दोनों शहीदों को नमन करते हैं और आने वाले समय में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन तक साहबजादों की शहादत की महत्ता जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने भी दोनों वीर सपूतों को नमन करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सरदार मँग्गा सिंह (अध्यक्ष, गुरुद्वारा सिंह सभा)
परमजीत सिंह डंग (उपाध्यक्ष, गुरुद्वारा सिंह सभा)
परमजीत सिंह डंग (सचिव, गुरुद्वारा सिंह सभा)
केवल लांबा ( अध्यक्ष, पंजाबी महासभा)
कुसुम कंडवाल (अध्यक्ष, महिला आयोग)
मनोज ध्यानी (मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश)
रवींद्र राणा (पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकेश सहित अनेक ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।





