उत्तराखंडजनहित

मॉर्निंग वॉक में जनता के बीच पहुंचे धामी, सुनीं समस्याएं, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नैनीताल। दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन पर्यटन और नए वर्ष के मद्देनज़र की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और अत्यधिक भीड़ की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान पहले से तैयार रखा जाए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पार्किंग स्थलों की बेहतर व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही, नैनीताल पहुंचे पर्यटकों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके अनुभवों को जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाला प्रत्येक पर्यटक सुरक्षित, सुविधाजनक और सुखद अनुभव के साथ लौटे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। नए वर्ष और शीतकालीन पर्यटन सीजन को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नैनीताल सहित पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!