
ऋषिकेश : नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता आ रही है,जागरूक परिवार अपने परिजन के खोने पर भी पूर्व में नेत्रदान करा चुके परिवारों से संपर्क करते हैं, और नेत्रदान का कार्य संपन्न कराते हैं.
नेत्रदान कार्यकर्ता वह लायंस कल्ब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन कोटद्वार निवासी 53 वर्षीय प्रीति भोला का आकस्मिक निधन हो गया था। मां के निधन पर नेत्रदान के प्रति जागरूक उनके पुत्र डॉक्टर सुगम भोला ने तुरंत पूर्व में अपने माता-पिता का नेत्रदान करवाने वाले मनमोहन भोला से संपर्क किया जिनके आग्रह पर नारंग ने निर्मल आई इंस्टिट्यूट की नेत्रदाध की रेस्क्यू में मकरेंदु एवं डॉक्टर शेफाली को तत्काल कोटद्वार रवाना किया,जहां टीम ने दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए. भारी वर्षा एवं दूरी अधिक होने पर भी समय से पहुंचने पर समाज सेवी दलजीत सिंह, अनिल भोला, राजकुमार, महेश भाटिया,आशु डंग, जितेन्द्र भोला ने टीम को साधुवाद दिया





