रामनगर कोतवाल सस्पैंड, हाइकोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
हल्द्वानी। हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर रामनगर कोतवाल के सस्पैंड कर दिया गया है। उन पर आबकारी एक्ट में पकड़े गए लोगों को जमानत देने के बाद भी हिरासत में रखनेका आरोप है। हाइकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया।
जिसके बाद डीआईजी डा. योगेंद्र रावत ने रामनगर कोतवाल अरूण कुमार सैनी को सस्पैंड करने के आदेश जारी कर दिए। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ और भी गाज गिरने की संभावना है। यहां पर जिक्र कर दें कि पुलिस ने नवंबर महीने में पुलिस ने कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा के रिसॉर्ट पर छापा मारा था। पुलिस का कहना था कि यहां पर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने रिसॉर्ट के दो मैनेजरों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद रिसॉर्ट स्वामी हाईकोर्ट पहुंच गए। जिसके बाद हाइकोर्ट ने उन्हें रिहा करने केे आदेश दिया। लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया। उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने पर हाइकोर्ट सख्त हो गया और कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश आदेश डीआईजी को दिए, जिसके बाद डीआईजी ने सस्पैंशन आदेश जारी कर दिया।