रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर रतूड़ा में डम्पर और स्कूटी की खतरनाक टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है, जब ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास एक स्कूटी यूके 07 बीके 1457 और डम्पर यूपी 15 सीटी 0325 की जबर्दस्त भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन रतूड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे। अचानक से दोनों की टक्कर होने से स्कूटी सवार व्यक्ति सिर के बल सड़क में गिर गया। इसके बाद आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्कूटी सवार व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति राजेन्द्र सिह बिष्ट पुत्र रघुनाथ सिह बिष्ट उम्र 47 वर्ष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही डंपर को सीज कर दिया गया है।