उत्तराखंडराजनीति

*तीरथ पर दोबारा भरेासा जता सकती है भाजपा*

सरल स्वभाव व जनता के बीच अच्छी छवि का प्रसाद मिल सकता है पूर्व सीएम को

देहरादून। पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद एक बार फिर से पौड़ी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में देखे जा सकते हैं। उनका सरल स्वभाव व अच्छी छवि जनता के बीच पहले से ही रही। जिस वजह से उन्हें लोकसभा का टिकट दुबारा मिलने की प्रबल संभावनाएं है। पूर्व सीएम तीरथ के साथ ही उनकी संसदीय सीट पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पुरजोर तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जिस वजह से भाजपा में अब लोकसभा टिकट के आने वाले दिनों में जोर अजमाइश देखने को मिल सकती है। ​त्रिवेंद्र के मुकाबले तीरथ सिंह रावत इस क्षेत्र को भली भांति जानते हैं। दिल्ली में बैठे आलाकमान के बीच भी उनकी छवि साफ सुधरी है। हालांकि बार वे अपने बयानों की वजह से पार्टी की मु​श्किलें बढ़ा चुके हैं। मगर आज भी भाजपा के अनुशासित सिपाही के तौर उन्हें खूब पसंद​ किया जाता है। एक वजह यह भी है कि वह फिर से पौड़ी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़कर कमल ​खिलाएंगे। हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं त्रिवेंद्र की क्षेत्र व आम जनता के बीच बढ़ती सक्रियता ने उनके चुनावी डगर को मु​श्किल कर दिया है। मगर तीरथ लाइसेंट होकर अपना काम करने में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!