चारधाम में बढ़ती भीड़ के चलते दो दिन तक ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक, व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने लिया निर्णय
चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में पुलिस बल को किया तैनात, उच्च स्तर के आदेशानुसार पंजीकरण की प्रक्रिया होगी शुरू
ऋषिकेश: तीर्थंनगरी ऋषिकेश में चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे है, ऐसे में बढ़ती अव्यवस्था और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते प्रशासन ने ऋषिकेश के ट्रांजित कैंप में 15 मई से 16 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई है। बता दें कि चारधाम यात्रा के केंद्र ऋषिकेश में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन किये जा रहे थे, आज रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते गेट को बंद करके पुलिस बल तैनात किया गया है। वंही यात्रियों ने ट्रांजिट कैंप मे सुविधाओं से वंचित होने की बात भी कही है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने को लेकर चारधाम यात्रा प्रशासन अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह कुरियाल ने बताया पिछले तीन दिनों में गंगोत्री और यमुनोत्री में अचानक काफी भीड़ बढ़ गई थी, जिन यात्रियों ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से दर्शन भी कराए गए हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति के अनुसार नए यात्री भी वहां पहुंच गए हैं। जिसके चलते लंबी कतारों में वाहन रेंग रेंगकर कर चल रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन में निर्णय लिया है कि ऋषिकेश और हरिद्वार में दो दिन के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई जाए। इस संबंध में उच्च स्तर की बैठक भी की गई है। इसमें अगले आदेश तक पंजीकरण रोक दिए गए हैं। जैसे ही उच्च स्तर से दिशा निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।