उत्तराखंडहादसा

बाइक सवारों के ऊपर पहाड़ से गिरी चट्टान, मौके पर मौत

मृतक दोनों युवक हैदराबाद के निवासी

बदरीनाथ से लौट रहे थे दर्शन करके, गौचर के नजदीक हुआ हादसा
चमोली। गौचर के नजदीक चटवापीपल के नजदीक चट्टान गिरने से एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है। पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है।
पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक घटना की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग गौचर के मध्य चटवापीपल के निकट पहाड़ी से चट्टान गिर गयी। चट्टान के बोल्डर की चपेट में बुलेट मोटरसाइकिल सवार आ गए। बाइक संख्या यूके 14 टीए 7060 में सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी हैदराबाद हैं। दूसरे शख्स सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) की चट्टान के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शव निकालकर पंचनामा हेतु मोर्चरी कर्णप्रयाग लाए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लोग बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस ऋषिकेश को लौट रहे थे। तभी अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। इसमें एक व्यक्ति का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। मौके पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटाकर दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना परिजनों को दी जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बरसात के समय जब जरूरी हो, तभी आवाजाही करें। मोटरसाइकिल में जो लोग आवाजाही कर रहे हैं, वह हेलमेट जरूर पहनें। बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में राहगीरों को सावधानीपूर्वक आवाजाही करनी चाहिए। जब जरूरी हो तभी आवाजाही करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!