उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

लायंस क्लब ऋषिकेश ने लेमन ट्री होटल में लगाया रक्तदान शिविर

 

ऋषिकेश,04 अगस्त।लायंस क्लब ऋषिकेश द्वारा तपोवन स्तिथ लेमन ट्री होटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि क्लब द्वारा रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए क्लब विभिन्न होटलों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है जिसमें गत माह नरेन्द्र नगर स्तिथ होटल आनंदा में भी एक शिविर लगाया गया था इसी कड़ी में आज तपोवन स्तिथ लेमन ट्री होटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 68 लोगो द्वारा पंजीकरण कराया गया तथा 55 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया।
बताया कि होटल्स में विभिन्न प्रदेशों से कर्मचारी कार्य करने आते है ,रक्तदान शिविर में उन्हें रक्तदान संबंधी जानकारी भी दी जाती है।
एम्स से आई डा. मेघा मेहरा ने बताया कि आज के दौर में भी महिलाओं में रक्त संबंधी समस्या देखने में आ रही है ,यह चिंतनीय है। महिलाओं को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक होना चाहियॆ।
इस अवसर पर ललित मोहन मिश्र ,विनोद बिष्ट के अलावा महेश किंगर , दिनेश अरोरा ,विकास ग्रोवर ,कुमार गौतम , अनिरुद्ध गुप्ता , विशाल संगर,चेतन मिश्रा ,आशीष कौशल ,रुस्तमजीत सिंह सेखों आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!