उत्तराखंडहादसा

उत्तराखण्ड में तीन हादसों में चार की मौत, 9 घायल

पौड़ी में 2, हरिद्वार में एक व नैनीताल में एक की हुई मौत

पौड़ी में मरने वाला एक कोऑपरेटिव सचिव
देहरादून। प्रदेश में हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक क्षेत्रांतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार कोऑपरेटिव सचिव समेत एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई। हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। कुमांऊ मंडल के नैनीताल जनपद में पिकअप खाई में गिरने से छात्रा की मौत हो गई जबकि उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए।

कार दुर्घटनाग्रस्त होने कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत
पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के पोखडा ब्लाक में हुआ हादसा
कोटद्वार। चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक क्षेत्रांतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार कोऑपरेटिव सचिव समेत एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया। दुर्घटना के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है।
राजस्व उप निरीक्षक पिंगलापाखा संध्या रावत के अनुसार कोऑपरेटिव सचिव धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह, ग्राम मरड़ा लगा अंधखिल संगलाकोटी से अल्टो कार से अपने गांव लौट रहे थे। कार में उनके साथ उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह (52) पुत्र रघुवीर सिंह भी सवार थे।
गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से बाहर निकलवाया। मृतक धीरज सिंह पोखड़ा ब्लाक के साधन सहकारी समिति देवराड़ी देवी में सचिव थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!