उत्तराखंडजनहित

डिसीजन मेकिंग आपको सफलता दिला सकता है: विनय श्री

ऋषिकेश: ,सर्वप्रथम तो मैं यह बताना चाहूंगी कि व्हाट इज़ विजडम “विवेक क्या है”? लोग कहते हैं अपने विवेक से काम लो बोलचाल में लोग कहते हैं अपने विवेक का इस्तेमाल क्यों नहीं करते किन्तु लोगों को यह पता ही नहीं है कि विवेक क्या है ” विवेक किसी भी परिस्थिति में अपने समझबूझ निर्णय लेकर कार्य करने के तरीके को कहते हैं एक तरह से यह डिसीजन मेकिंग स्टाइल(निर्णय लेने का तरीका) है । अलग-अलग व्यक्ति एक ही कार्य को अलग-अलग तरीके से करता है प्रत्येक व्यक्ति की सोच अलग होती है एवं एक ही व्यक्ति एक कार्य को अलग-अलग समय में अलग-अलग तरीके से करता है। शांत प्रवृति के व्यक्ति विवेकशील कहलाते हैं, जो जितना क्रोध करने वाला होगा वो उतना ही कम विवेकी कहलाएगा , क्योंकि उसमें स्थिति को समझने की क्षमता न होने के कारण निर्णयन क्षमता कम होती है जिसके कारण गुस्सा जल्दी आता है और वह व्यक्ति विवेक से कार्य नहीं कर पाता इसलिए अधिकतर ऊंचे पदों पर पदस्थ व्यक्ति कूल होते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!