उत्तराखंडसम्मान

गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखण्ड पहुंचने पर सीएम धामी ने किया स्वागत

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों से करेंगे संवाद

एयपोर्ट पर स्वागत करने के लिए कई नेता व अधिकारी रहे मौजूद
मसूरी अकादमी को छावनी में किया गया तब्दील
देहरादून। एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी के लिए रवाना हुए। अकादमी में अमित शाह भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करेंगे।
गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह वायु सेना के विशेष विमान से उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, राजपुर विधायक खजान दास, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार के बाद अमित शाह एलबीएसएमएए मसूरी के लिए रवाना हुए। मसूरी अकादमी में अमित शाह भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करेंगे। जबकि शाम 4 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस महकमा और जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मसूरी अकादमी को छावनी में तब्दील किया गया है। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं मुस्तैद की गई हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!