उत्तराखंडशिक्षा

एसआरएचयू में उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल-2024 आयोजित

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में युवा सक्षम

100 से अधिक स्टार्ट अप फेस्टिवल में हुए शामिल

डोईवाला। राज्य के युवाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट (एसआरएचयू) में दो दिवसीय उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य भर के विभिन्न संस्थानों से प्रतिभागियों ने अपने नवाचारों के मॉडलों को प्रदर्शित किया।
सेंट्रल पार्क में आयोजित उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल 2024 का उद्घाटन हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता श्री मंगला, भोले महाराज व एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि माता श्री मंगला ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को सकार करने की क्षमता युवाओं के पास है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर तकनीक का दौर है और आज का युवा तकनीकी रूप से काफी सुदृढ़ है। उन्होंने युवाओं से तकनीक का इस्तेमाल नवाचार में करने की बात कही। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विडियो संदेश ने सभी का उत्साहवर्धन किया। संदेश में उन्होंने कहा युवा सोच और विचार ही परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने उत्तराखंड के पहले इनोवेशन फेस्टिवल पर कार्यक्रम से जुड़े सभी लोग को शुभकामनाएं दी।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने युवाओं से आह्वान किया वह नौकरी करने की मानसिकता को छोड़े और नौकरी देने के विचार पर काम करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ ही उनके कौशल विकास पर भी कार्य किया जा रहा है। छात्र-छात्राआंे में नवाचार और उद्यमिता विकास की समझ को विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय में स्थापित इनोवेशन सेंटर इस दिशा में कार्य कर रहा है। राज्य में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 100 से अधिक स्टार्टअप, उन्नत तकनीक, छात्रों के बिजनेस आईडियाज और राज्य भर के महिला स्वयं सहायता समूहों ने उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल में शिरकत की।
वन मंत्री सुबोध उनियाल व कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्वास्थ्य देखभाल में एसआर केयरहाइव और न्यूट्रास्युटिकल पर केंद्रित उलो लैब्स को इमर्जिंग स्टार्टअप अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मिंडुरा योगवेल, फूड प्रोजेक्ट, और रंग दे होप (कला शिल्प में सामाजिक नवाचार) सहित सात अन्य स्टार्टअप को बिजनेस आइडियाज प्री-स्टार्टअप पुरस्कार प्राप्त हुए।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कि इस आयोजन से युवाओं ने काफी कुछ सीखा होगा। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि राज्य के उभरते उद्यमी उत्तराखंड को भारत में नवाचार का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंनें युवाओं से असफलता के भय को छोड़ निरंतर नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। इससे पूर्व एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। एचसीआई निदेशक डॉ. अमजद हुसैन ने आयोजक लक्ष्य सोसाईटी सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एसआरएचयू की उद्यमिता विकास नीति का विमोचन

उत्तरांखड इनोवेटिव फेस्टिवल-2024 में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की उद्यमिता विकास नीति का विमोचन भी किया गया। इसके अंतर्गत एसआरएचयू का हिमालयन सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड ऐंटरप्रेनियोरशिप छात्र-छात्राओं को स्वयं का स्टार्ट अप शुरू करने में मदद करेगा। जिसमें उनके बिजनेस आईडिया को विभिन्न तरीके से विश्लेषण करने के बाद धरातल पर उतारने काम किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!