भाजपा से शंभू पासवान किया नामांकन भारी संख्या कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे नामाांकन कराने भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
शंभू को मिला मंत्री अग्रवाल का आशीर्वाद
ऋषिकेश। भाजपा से शंभू पासवान ने आज भारी जनसमर्थन के साथ मेयर पद के लिए नामांकन कराया। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा।
इस दौरान नामांकन कराने के बाद आज के आदित्य न्यूज पोर्टल से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा से टिकट मिलने पर भाजपा हाईकमान का आभार जताया। कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के आशर्वीदा वे वह जीत दर्ज करेंगे।
ऋषिकेश। ऋषिकेश से मेयर पद पर आज भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ने नामांकन करा दिया है। पास को आशीर्वाद देने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल में नामांकन के दौरान साथ रहे। बता दें मंत्री अग्रवाल की पहली पंसद शंभू पासवान ही थे, काफी समय पहले ही पासवान के लिए स्क्रीप्ट लिखी जा चुकी थी। जिसका परिणाम आज शंभू पासवान भाजपा प्रत्याशी के रूप में ऋषिकेश से मेयर पद पर चुनाव लड़ने जा रहे है।
वार्ड चार से पूजा नौटियाल ने किया नामांकन
वार्ड चार से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी पूजा नौटियाल ने भी तहसील पहुंचकर नामाकंन कराया। कहा कि वह वार्ड के ज्वलंत मुद्दों के लेकर चुनाव में जनता के बीच होगी।