उत्तराखंडचुनावीं दंगल
नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय प्रत्याशी यश अरोडा़ की आज का आदित्य न्यूज़ पोर्टल से खास बातचीत
नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय पार्षद पद के उम्मीदवार यश अरोरा ने कहा की वार्ड की सभी सड़के होगी गड्ढा मुक्त और प्रकाश पथ होगा जगमग इसके साथ ही ड्रेनेज के अंतर्गत नालियों का चौड़ीकरण भी होगा जिससे वार्ड वासियों को बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े