उत्तराखंडक्राइम

हरिद्वार के सिडकुल में प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका का गला काटकर की हत्या

औद्योगिक क्षेत्र में दिन दिहाड़े हुई घटना से सनसनी सोमवार दोपहर 3ः30 बजे घटना को दिया अंजाम

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरे प्रेमी ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका का चाकू से गला रेत डाला। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घटना सिडकुल क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी की है। मृतका की पहचान अंशिका यादव (22) निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह सिडकुल की एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और औद्योगिक क्षेत्र में ही किराए पर रह रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंशिका का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो अक्सर उससे मिलने आता था।
सोमवार दोपहर करीब 3ः30 बजे अंशिका और आरोपी युवक को नवोदय नगर की सड़क पर साथ टहलते देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। तभी युवक ने अचानक जेब से चाकू निकाला और अंशिका के गले पर वार कर दिया। युवती वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

मदद के लिए तड़पती रही युवती
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद युवक मौके से भाग गया, जबकि अंशिका काफी देर तक सड़क पर तड़पती रही। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सिडकुल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फरार प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
सिडकुल निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!