देहरादून। रानीखेत जा रही यात्रियों से भरी बस सुबह सवेरे अचानक और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची यात्रियों को निकालने का काम कर रही है बताया गया है कि अभी तक हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस के अचानक से गहरी मिठाई में गिरने से बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच ग्रामीण मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी लगने पर एसडीएम और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सुबह-सुबह हुए हादसे के बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में गिरे यात्रियों को निकालने का काम जारी किया गया। बताया गया है कि अभी तक सात लोगों के मरने की जानकारी मिली है जबकि गाड़ी में लगभग 40 लोग सवार थे। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भिजवाया जा रहा है।