उत्तराखंडहादसा

बस में लगी भीषण आग कंडक्टर की मौत, चालक समेत कई लोग घायल

नैनीताल। उत्तराखंड रोडवेज की बस उत्तर प्रदेश के नैनीताल-रामपुर हाईवे पर बिलासपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में रोडवेज के बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को उपचार के लिए रामपुर और बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पांच यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी रोडवेज डिपो की बस हल्द्वानी से दिल्ली के लिए चली थी। देर रात करीब 11ः30 बजे नैनीताल-रामपुर हाईवे पर बिलासपुर के पास बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में बैठे परिचालक मनीष मिश्रा की मौत हो गई। वहीं चालक समेत बस में सवार यात्रियों कुल 14 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को रामपुर और बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस भीषण हादसे में परिचालक मनीष मिश्रा की मौत से रोडवेज कर्मचारियों में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बस हल्द्वानी से रात 9 बजे दिल्ली के रवाना हुई थी जबकि घटना रात 11ः30 बजे के करीब हुई है।
एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट ने बताया है कि वह खुद मौके पर पहुंच चुके हैं। गंभीर रूप से 5 घायलों को बरेली के राम मूर्ति अस्पताल को रेफर किया गया है, जबकि कुछ घायलों का रामपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के आमने-सामने से हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता चल नहीं सका है। घायलों में कई यात्री उत्तराखंड के शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!