उत्तराखंडखनन

अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, कई ई-खनन आईडी बंद

श्रीनगर। जिले में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती अपना ली है। जिला प्रशासन अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सघन अभियान चला रहा है। जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार तहसील प्रशासन श्रीनगर एवं जिला खान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कई स्थलों पर जांच की गई।
जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में स्वीकृत 02 हेक्टेयर चुगान लॉट में तय सीमा से बाहर खनन किए जाने पर संबंधित पट्टाधारक की ई-खनन पोर्टल आईडी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। साथ ही, इस अनियमितता के चलते पट्टाधारक पर 6.32 करोड़ की देयता निर्धारित की गई है।
इसके अलावा, चमसैरा एवं श्रीकोट स्थित रिटेल भंडारण स्थलों पर भी अनियमितताएं पाई गईं। 1761.62 टन उपखनिज के सापेक्ष मौके पर कोई भंडारण नहीं मिला, साथ ही अनिवार्य सुविधाओं का भी अभाव था। इस पर संबंधित भंडारणकर्ता की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!