
चमोली। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर मुकेश अंबानी ने बदरीधाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही मुकेश अंबानी ने भगवान श्री हरि नारायण प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुकेश अंबानी की केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम में बड़ी आस्था है। वे वह हर साल इन दोनों धामों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश अंबानी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर मुकेश अंबानी का अभिनंदन किया गया। गुरुकुल के छात्रों ने धाम पहुंचने पर मुकेश अंबानी का मंत्र उच्चारण से स्वागत किया।
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी विशेष विमान से बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। मंदिर समिति के पदाधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उनका तुलसी माला के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने भगवान बद्री विशाल में पूजा कर अर्चना करते हुए देश की सुख समृद्धि की कामना की। अंबानी परिवार की बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ पर अटूट विश्वास है। अंबानी परिवार हर बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचते हैं। साथ ही मंदिर समिति को विशेष दान करने के साथ ही पूजा अर्चना भी कराते हैं। बेटे की शादी में भी मुकेश अंबानी ने केदारनाथ व बद्रीनाथ को विशेष आमंत्रण भेजा था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। देहरादून एयरपोर्ट से मुकेश अंबानी व उनके साथ पहुंचे अन्य लोग दो हेलिकॉप्टर से बदरी-केदारनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुए। मुकेश अंबानी सुबह करीब 8ः00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह 8ः30 बजे हेलिकॉप्टर से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए रवाना हुए। बदरी-केदार में विशेष पूजा अर्चना के बाद देहरादून एयरपोर्ट से विमान से वापस रवाना हो जाएंगे। बता दें कि 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन शुरू हो जाएगा। 23 अक्टूबर को यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इसके बाद 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इस बार केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया है।