ऋषिकेश: ब्रह्माकुमारीज की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मार्गदर्शिका एवं सलाहकार बी०के शिवानी बहन ( सिस्टर शिवानी) 3 मई, दिन शुक्रवार ऋषिकेश शहर में होगी। ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद् ,गीता नगर ऋषिकेश की ओर से बी०के शिवानी बहन का लाइव मेडिटेशन कार्यक्रम आर्शीवाद वाटिका, हरिद्वार रोड, (भारत मंदिर इंटर कॉलेज के पास) ऋषिकेश में प्रातः 6:15 से 8:15 आयोजित किया जा रहा है।
ऋषिकेश वासियो के लिए बी०के शिवानी बहन को लाइव सुनना एक सुखद एहसास होगा। वे कार्यक्रम मे “अच्छी सोच बेहतर जिंदगी” (गुड वाइब्स गुड लाइफ) विषय पर संबोधित करेंगी।
ब्रह्माकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठा सके। स्थानीय सेवा केंद्र की प्रमुख संचालिका बी०के आरती बहन ने बताया कि लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश पत्र( एंट्री पास) की व्यवस्था की जा रही है, प्रवेश पत्र अनिवार्य है, और यह स्थानीय सेवा केंद्र, गीता नगर, गली नंबर 2 पर प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक एवं सायं 4:00 से 6:00 बजे तक निशुल्क उपलब्ध होंगे। शहर वासियों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाये।