चमोली। ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे, जोशीमठ चुंगी धार के पास एक बार फिर से बंद हो गया है। दरअसल 58 घंटे बाद गुरुवार सुबह इस मार्ग को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। इस बीच ड्रिलिंग करने वाली आरओसी मशीन के ऊपर अचानक बोल्डर गिर गया। बोल्डर गिरने से वहां काम कर रहे बीआरओ के टेक्नीशियन और मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई। बोल्डर की चपेट में आने से मजदूर बाल-बाल बच गए।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम यात्रियों को पैदल रास्ता पार करा रही थी। जबकि कुछ मजदूर और तकनीशियन चट्टान को ड्रिलिंग कर रहे हैं। ठीक उसी समय ऊपर से बड़ा पत्थर गिरकर सड़क पर जाता है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं हाईवे पर बड़े बोल्डर के ऊपर ड्रिल कर रही मशीन इस दौरान पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गई। जिसके बाद सड़क खोलने का काम एक बार फिर कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है।
लिहाजा, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ चुंगी धार के पास फिर बंद हो गया है। इससे पहले 9 जुलाई को दो बार लैंडस्लाइड के कारण 58 घंटे बाद नेशनल हाईवे को पैदल आवाजाही के लिए खोला गया था। लेकिन 11 जुलाई की सुबह पत्थर गिरने से मार्ग फिर बंद हो गया। मार्ग बंद होने से हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। फिलहाल अभी भी चट्टान का आधा हिस्सा टूटने की कगार पर है।
प्रशासन ने घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से पैदल आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस बीच जोशीमठ के दूरस्थ मतदेय स्थलों से ईवीएम मशीन और चुनाव सामग्री के साथ मतदान कराकर वापस जिला मुख्यालय लौट रहे 4 पोलिंग पार्टियों को जोशीमठ में सड़क की हालात ठीक नहीं होने के कारण हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए सीधा जिला मुख्यालय गोपेश्वर भेजा गया है।