उत्तराखंडहादसा

खाई में गिरी कार पति-पत्नी और बेटे की मौत हादसे के बाद कार भी जलकर हुई खाक

गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के पास हुआ हादसा

चमोली। चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के पास कार बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार में आग लग गई थी।
फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वाहन देवलखाल से पोखरी की ओर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में देवखाल के पास ये हादसा हो गया और कार खाई में गिर गई। खाई में गिरने के बाद कार में अचानक से आग भी लग गई। मौके पर मौजूद लोग ने जैसे-कैसे कार सवार दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उन्हें जान नहीं बच सकी। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी थी। इसके बाद ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची।
एसडीआरएफ की टीम ने करीब 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर सभी लोगों को रेस्क्यू किया और उन्हें ऊपर सड़क पर लेकर आई, लेकिन तब तक तीन लोग दम तोड़ चुके थे। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसके पुलिस ने जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे। मरने वाले में एक महिला और दो पुरुष है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया की घटना के समय स्थानीय लोगो की ओर से मदद की गई, घटना के बाद पुलिस प्रशासन को मौके पर भेजा गया।

मृतकों के नाम
अनीता पत्नी अरविन्द त्रिपाठी
अरविन्द त्रिपाठी
अनंत पुत्र अरविन्द त्रिपाठी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!