उत्तराखंडदुर्घटना

कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 गंभीर

ऋषिकेश। देर रात एम्स के निकट एक कार और ई रिक्शा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में रिक्शा सवार एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार का ड्राइवर भी बुरी तरीके से जख्मी हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार देर रात एम्स के निकट एक कार और ई रिक्शा के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी लोग घायल अवस्था में मदद के लिए चीखते हुए नजर आए। पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से एम्स में उपचार के लिए भेजा। जहां घायलों की पहचान रिक्शा सवार 27 वर्षीय अलीगढ़ निवासी मनीषा, पीलीभीत निवासी 21 वर्षीय राहुल, पीलीभीत निवासी 21 वर्षीय अजय, ऋषिकेश निवासी 10 वर्षीय निहाल और 55 वर्षीय ऋषिकेश निवासी रामशरण के रूप में हुई। जबकि कार के ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय सूरज निवासी हरिद्वार के रूप में हुई।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल होने की वजह से पुलिस ने अभी पूछताछ नहीं की है। इसलिए एक्सीडेंट के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। ई रिक्शा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ है। कार का भी नुकसान हुआ है। आपको बता दें की एम्स रोड पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। कभी आवारा पशुओं की वजह से तो कभी सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!