उत्तराखंडभ्रष्टाचार

सीबीआई ने डाक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

ऋण की सब्सिडी देने के लिए ले रहा था 15 हजार की रिश्वत

देहरादून की सीबीआई टीम ने पिथौरागढ़ डीडीहाट में की कार्रवाई
टीम से स्पेशल सीबीआई कोर्ट में किया पेश

पिथौरागढ़। पिछले महिनों में पिथौरागढ़ में मुनस्यारी, डीडीहाट आदि क्षेत्रों में रिश्वतखोर अधिकारी, कर्मचारी विजिलेंस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला था। उसके बाद भी रिश्वतखोर अफसरों में कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। अब पिथौरागढ़ जिले के नाचनी पोस्ट ऑफिस में डाक इंस्पेक्टर रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
देहरादून से आई सीबीआई टीम ने डीडीहाट में डाकघर के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि डाक इंस्पेक्टर एक व्यक्ति से सरकारी योजना की सब्सिडी का लाभ देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। पुलिस के मुताबिक डीडीहाट तहसील निवासी एक व्यक्ति ने बीते दिनों सीबीआई में शिकायत दी। पीड़ित का कहना था कि जिला उद्योग केंद्र की एक योजना के तहत छह लाख का ऋण लिया।
योजना के तहत उन्हें दो लाख 10 हजार रुपये सब्सिडी मिलनी थी। आरोप है कि इस सब्सिडी का लाभ देने की एवज में डाकघर में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत शशांक सिंह राठौर और एक अन्य कर्मचारी ने रिश्वत मांगी थी। डीडीहाट के थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा ने बताया कि देहरादून से सीबीआई की एक टीम डीडीहाट पहुंची। टीम ने दो कर्मचारियों से पूछताछ की। एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में पोस्टमास्टर और डाकिया की कोई भूमिका नहीं पाई गई।
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया है। वो 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। डाकघर इंस्पेक्टर ने ये घूस बागेश्वर जिले के खेती गांव निवासी एक दुकानदार सुरेश चंद से ली थी। सुरेश चंद के लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर ये रिश्वत ली गई थी। आरोपी शशांक सिंह राठौर को आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने डाक इंस्पेक्टर की डील की पूरी जांच की। इसके बाद शशांक राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। एक ट्रैप टीम तैयार की। सीबीआई की ट्रैप टीम बुधवार को नाचनी डाकघर पहुंची। इंस्पेक्टर शशांक राठौर को सुरेश चंद से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पोस्ट मास्टर और डाकिया की कोई भूमिका नहीं पाई गई। इधर जिले में पहली बार किसी रिश्वतखोर को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार करने पर हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!