आस्थाउत्तराखंड

बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने से पूर्व मुख्य रावल ने की गंगा पूजा

टिहरी। 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंगलमय यात्रा की कामना को लेकर  बदरीनाथ के रावल ने देवप्रयाग में गंगा की पूजा अर्चना की। चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने से पहले मुख्य रावल ने देवप्रयाग में मां गंगा की आशीष लिया। मंगलवार को परंपरा का निर्वाह करते हुए बदरीनाथ रावल ने देवप्रयाग में गोमुख से आने वाली भागरथी और अलकापुरी बदरिनाथ से आने वाली अलकनन्दा नदी के मिलन के बाद गंगा नदी और  श्री  रघुनाथ जी का पूजन किया। इस दौरान तीर्थ नगरी देवप्रयाग में गंगा और रघुनाथ जी की जयकारों से गूंज उठी।  मुख्य रावल ने मां गंगा से सभी की सुरक्षित यात्रा की मंगलकामना की प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!