उत्तराखंडबारिश

राजधानी दून मे जमकर बरसे बादल

देहरादून। मानसून सीजन में उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। रोजाना प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिसके जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जनपदों के अधिकांश स्थानों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के शेष जनपदो में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का अंदेशा जताया है। पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटा चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज व तेज बौछार के साथ एक या दो दौर में होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस व 24 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है। गौर हो कि प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश से कई मार्ग पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!