विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही कांग्रेस: अग्रवाल
कांग्रेस जीती तो निकाय क्षेत्रों में भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावाः शम्भू
ऋषिकेश, 15 जनवरी। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ड संख्या 18, 39 और 40 में मेयर पद प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट अपील की।
इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों के नाम पर कांग्रेस के पास सिर्फ बहाने हैं, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास को अपनी प्राथमिकता दी है। कहा कि आज कांग्रेस के लोग इस बात से दुःखी हैं कि प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से विकास कार्यों को गति मिल रही है और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। कांग्रेस की सोच में बदलाव की कोई संभावना नहीं है, वे विकास कार्यों को रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि भाजपा हमेशा जनता के हित में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास कार्यों का विरोध किया है और अब विधानसभा उपचुनाव में झूठे वादे करके जीतने वाले कांग्रेस विधायक विकास कार्यों के नाम पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार सत्ता में नहीं है।
मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने कहा कि यह जनता पर निर्भर है कि वे ऐसे नेताओं को चुनेंगे जो विकास के नाम पर बहाने बनाते हैं या फिर ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो विकास कार्यों को धरातल पर उतार सकें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। कहा कि निकाय क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तीन गुना बढ़ जाएगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति सजवान, पूर्व बीडीसी सदस्य सुमित थपलियाल, मनोज ध्यानी, पार्षद उम्मीदवार राजेश दिवाकर, जगत सिंह नेगी, पुष्कर बंगवाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारछा, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोदपाल, शिवम टुटेजा आदि उपस्थित रहे।
—————
संकल्प पत्र का किया विमोचन*
ऋषिकेश।
मुखर्जी मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय में नगर निगम चुनाव हेतु संकल्प पत्र का विमोचन किया। यह संकल्प पत्र न केवल शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि आने वाले पांच वर्षों के लिए भाजपा की एक ठोस और भरोसेमंद गारंटी भी है, जो जनता के विकास और समृद्धि के प्रति हमारी निष्ठा को दर्शाता है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस संकल्प पत्र में जिन महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है, वे निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगे। समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।