उत्तराखंडराजनीति

*28 को जन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी कांग्रेस*

ऋषिकेश। जय श्री फॉर्म देहरादून मार्ग ऋषिकेश में महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन अर्जुन खड़गे के दिनांक 28-01-2024 को देहरादून आगमन पर आयोजित विशाल रैली के संदर्भ में रैली के भव्य आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गयी तथा साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई जिसमें मुख्य मुद्दे*
*1. अंकित भंडारी निर्मम हत्याकांड की एवं महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर*
*2. बढ़ती बेरोजगारी*
*3 अग्नि वीर योजना की असफलता 4. विकराल रूप धारण करती महंगाई*
*5. केदारनाथ जैसे पवित्र धाम में सोने की चोरी एवं विभागों में बढ़ता भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई*
*बिंदुवार चर्चा में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल और राजपाल खरोला ने कहा कि अंकिता भंडारी के मामले में प्रदेश सरकार लगातार वीआईपी को बचाने का काम कर रही है अंकिता की माता जी के द्वारा संदेह जाहिर करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही आज प्रदेश में महिलाओ के ऊपर अपराध निरंतर बढ़ते जा रहे हैं,*
*बात अगर रोजगार की करें तो क्या प्रदेश क्या केंद्र सरकार दोनों ही इस मुद्दे पर फेल साबित हुई हैं मोदी  ने भरे मंच से हर साल 2 करोड़ की नौकरी का जो वादा किया था वो भी उनके हर वादे की तरह जुमला निकला और इसी जुमले को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने भी* *उत्तराखंड में इसको लागू कर दिया,*
*अगर अग्नि वीर योजना की बात करें तो हम उस उत्तराखंड प्रदेश से आते हैं जिसने कालांतर में एक से बढ़कर एक वीर योद्धा सैनिक देश को दिए हैं* *यहां फौज में जाकर देश की और अपने परिवार की सेवा करना हर नौजवान का पहला ख्वाब होता है किंतु जब से सरकार सेना में अग्नि वीर योजना लेकर आई है जिसमे 4 साल की सेवा का प्रावधान है तब से युवाओं की सेना में जाने को लेकर रूझान कम होने लगा है l*
*इसी क्रम में नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि महँगाई ने तो प्रदेश ही नहीं सारे देश में आज आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है गाड़ी के तेल से लेकर खाने का सामान यहां तक कि दवा और बच्चों की पढ़ाई तक जरूरत का लगभग सभी सामान मेहँगा हो गया है आज महिलाओ का घर चलाना भी मुश्किल हो गया है l*
*और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भाजपा सरकार देश की सबसे बड़ी धार्मिक पार्टी होने का दावा करती है वही भाजपा सरकार भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगो में से एक हमारे उत्तराखंड के गौरव श्री केदारनाथ धाम में लगे सोने को चुरा कर उसमें पीतल की परत चढ़ा कर भगवान और उनके लाखो श्रद्धालुओ के साथ धोखा करने से भी नहीं चूक रही l*
*आज के कार्यक्रम में पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, शैलेंद्र बिष्ट, अरविंद जैन, ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल रावत, राहुल रावत, त्रिलोकी नाथ तिवारी, रुक्म पोखरियाल, शैलेन्द्र गुप्ता, प्यारेलाल जुगरान, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, विवेक तिवारी, पार्षद राधा रमोला, देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, भगवान सिंह पंवार, मधु मिश्रा, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, श्रीमती ममता रमोला, जिलाअध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ सिंहराज पोसवाल, बी.एस. पयाल, चंदन पंवार, राजकुमार तलवार, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, बर्फ सिंह पोखरियाल, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, उमा ओबेरॉय, सरोज देवराडी, सावित्री देवी, सरोजनी थपलियाल, मालती, गौरव यादव, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, किशोर गौड़, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला, वीर विक्रम पुंडीर, राजेंद्र कोठारी,बलदेव सिंह नेगी, राकेश कंडियाल, प्रवीण जाटव, श्रवण सेमवाल, अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, इमरान सैफी, गौरव राणा, जितेंद्र पाल पाठी, हरि सिंह नेगी, देव पोखरियाल, हिमाशु कश्यप, आशीष डोभाल, रमेश चौहान, ओम सिंह पवार, गौरव, शुभम, आदित्य, आदि मौजूद थे*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!