उत्तराखंडहादसा

नदी में डूबे सेना के जवान का शव बरामद

उधम सिंह नगर। गूलरभोज नदी में डूबे सेना के जवान के शव को सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाल लिया। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। .
 मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 22 जून को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि बाजपुर क्षेत्र के गूलरभोज नदी में सेना में तैनात एक जवान डूब गया था। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू अभियान को चलाया गया, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव होने की वजह से डूबे जवान का कुछ पता नहीं चल पाया. ऐसे में रेस्क्यू रोकना पड़ा।
सोमवार  सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें टीम को सफलता मिली और डूबे जवान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। गूलरभोज नदी में डूबे जवान की पहचान हिमांशु मिश्रा निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) के रूप में हुई। हिमांशु भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे. जो वर्तमान में हल्द्वानी में सेवा दे रहे थे. कुछ समय पहले ही उनका ट्रांसफर हल्द्वानी हुआ था। क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि
ष्बीती 22 जून को एक व्यक्ति की नदी में डूबने की सूचना मिली थी. जिसका शव आज नदी से निकाल लिया गया है।, आगे की कार्रवाई के लिए शव को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!