सीएम धामी की घोषणाओं से केदारघाटी की जनता में खासा उत्साह,
रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया अगस्त्यमुनि दौरे के बाद केदार घाटी का राजनीतिक परिदृश्य काफी हद तक सरकार के पक्ष में झुकता नजर आने लगा है। उनकी ओर से किए गए विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और कई अहम घोषणाओं से केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता खासा उत्साहित नजर आ रही है। लोग इन योजनाओं को समूची केदारघाटी के लिए गेम चेंजर मान रहे हैं। इन दिनों केदार घाटी के भ्रमण पर निकले भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल ने यह बात कही है।
कर्नल कोठियाल बीते एक हफ्ते से केदारघाटी के अलग-अलग गावों भ्रमण कर धामी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पूरी टीम के साथ मैदान में उतरे कर्नल कोठियाल अब तक दर्जनों गावों में जाकर धामी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से स्थानीय जनता को रूबरू करा चुके हैं। कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया अगस्त्यमुनि दौरे के बाद से केदारघाटी में जिस तरह का मौहाल बन रहा है, उसे देखते हुए आगामी उपचनाव में भाजपा की जरबदस्त जीत तय है। कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर धामी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बड़े विजन वाला नेता बताया है। बकौल कर्नल कोठियाल, ’युवा मुख्यमंत्री धामी के पास केदारनाथ धाम की यात्रा को बेहतर बनाने की सोच तो है ही साथ ही पूरी केदार घाटी के चहुंमुखी विकास को लेकर भी स्पष्ट विजन है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के पास केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर जो सोच है, उसके धरातल पर उतरने के दीर्घकालिक परिणाम बेहद लाभदायक होंगे।