गैर सरकारी औद्योगिक इकाइयों का विकास हमारे लिए प्रमुख स्तंभः धामी
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 212 छात्रों को मिली नौकरी
सीएम ने चयनित बच्चों को सौंपा नियुक्ति पत्र
देहरादून। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। खुद सीएम पुष्कर धामी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने 26 औद्योगिक इकाइयों में चयनित 212 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये नियुक्ति पत्र बच्चों के सपनों की पहली सीढ़ी है। ऐसे में मेहनत, समर्पण, परिश्रम और प्रतिमा का सम्मान है, जो आज नियुक्ति पत्र के रूप में मिला है। साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हर युवा को रोजगार का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार एक ऐसा माहौल बनाने में सफल हुई है, जिसके तहत रोजगार के क्षेत्र में निजी क्षेत्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गैर सरकारी औद्योगिक इकाइयों का विकास हमारे विकास का एक प्रमुख स्तंभ है। उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत तो इसकी है कि प्रतिभाओं को अवसर और सही दिशा मिले। ऐसे में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही सही दिशा दिलाने की ओर काम कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 सालों के भीतर देश के तमाम क्षेत्रों में बड़ी तरक्कियां हुई हैं। साथ ही परफॉर्मेंस के आधार पर देश में एक नया वर्क कल्चर पैदा हुआ है। राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसी का नतीजा है कि आज तमाम युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन 3 साल के कार्यकाल के दौरान प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 7,421 बच्चों को तमाम क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा है। दरअसल, हर साल प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें तमाम औद्योगिक इकाइयां शामिल होती हैं। इसी कड़ी में 6 जून 2024 को देहरादून पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसके लिए 1,875 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस रोजगार मेले में 65 कंपनियां शामिल हुई थी। जिसमें कई बच्चे चयनित हुए थे।
करीब 65 फीसदी छात्रों को मिल चुका रोजगार
देहरादून। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने बताया कि छात्रों का अभी रिजल्ट नहीं आया है। बावजूद इसके करीब 65 फीसदी छात्रों को रोजगार मिल चुका है। ऐसे में प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस साल 75 से 80 फीसदी बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत प्राविधिक शिक्षा विभाग लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। ताकि, शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।